UP Hapur Encounter: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में सोमवार सुबह यूपी <br />एसटीएफ (UP STF) और बिहार पुलिस (Bihar Police) की संयुक्त टीम ने एक बड़ी <br />कार्रवाई करते हुए 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश डबलू यादव को मुठभेड़ में <br />मार गिराया। (Dabloo Yadav Encounter) इस ऑपरेशन को पुलिस को मिली गुप्त <br />सूचना के आधार पर अंजाम दिया गया। पुलिस के अनुसार, डबलू यादव की लोकेशन की <br />जानकारी मिलते ही हापुड़ के एक इलाके में घेराबंदी की गई। पुलिस के सरेंडर <br />के आदेश के बावजूद डबलू ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में उसे <br />गोली लगी, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। <br /> <br />#hapurencounter #dablooyadav #biharnews #upstf #encounter<br /><br />~PR.89~HT.408~ED.106~GR.122~